विदेशी वर्ग में शामिल ज्यादातर बाइकर अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के हैं।
2.
विदेशी वर्ग में ९ ०० मीटर के मैदान में १ ० लैप यानी बाइकरोंं को १ ० चक्कर लगाने होंगे।
3.
विदेशी वर्ग में पहले स्थान पर रहने वाले को ११ हजार, दूसरे को ८ हजार, तीसरे को ६ हजार, चौथे को चार हजार और पांचवें को दो हजार मिलेंगे।
4.
विदेशी वर्ग की टीवीएस की बाइक को देखने के साथ उस पर बैठकर फोटो खींचाने का मोह अतिथि भी नहीं छोड़ सके और गृहमंत्री ननकी राम कंवर के साथ विधायक कृष्णमूिर्त बांघी, कुलदीप जुनेजा के साथ पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर ने टीवीएस की विदेश वर्ग की बाइक में बैठक कर फोटो खींचाई।